Monday, April 11, 2016-11:34 AM
जालंधर : फोर्ड की मस्टंग ऐसी स्पोर्ट्स कार है जिसे बहुत लोग पसंद करते हैं और अब तो यह भारत में भी उपलब्ध हैं लेकिन भारत में उपलब्ध फोर्ड मस्टंग अमरीका में मिलने वाली मस्टंग से कम पावरफुल है। आपको भी इस बारे में जानकर हैरानी हुई होगी मगर यह सच है।
भारत में उपलब्ध मस्टंग 396 बीएचपी और 515 एनएम टार्क पैदा करती है जबकि अमरीकी वर्जन में 435 बीएचपी और 542 एनएम का टार्क मिलता है। इसके अलावा इसके यूके वर्जन में 410 बीएचपी और 530 एनएम का टार्क मिलता है। फोर्ड मस्टंग के सभी वर्जन 5.0 लीटर वी8 पैट्रोल इंजन के साथ आते हैं।
पावर आऊटपुट की बात करें तो अमरीकी मस्टंग में 40 और यूके वर्जन में 14 बीएचपी की ज्यादा पावर मिलती है जो भारतीय ग्राहकों को निराश कर सकती है। भारतीय मस्टंग में कम पावर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे पहली बार फोर्ड ने मस्टंग का राइट हैंड ड्राइव वाला माॅडल और इस लोकप्रिय स्पोर्ट्स कार को नई मार्कीट में पेश किया है। इसके अलावा भारत में लांच करने के बाद मस्टंग में और भी कई बदलाव किए गए हैं।