हवा में उड़ने के सपने को पूरा करेगा यह फ्लाइबोर्ड एयर (देखें तस्वीरें)

  • हवा में उड़ने के सपने को पूरा करेगा यह फ्लाइबोर्ड एयर (देखें तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Monday, April 11, 2016-3:11 PM

जालंधर - हवा में उड़ने के सपने को पूरा करने के लिए हाल ही में एक फलाइबोर्ड एयर (Flyboard Air) नाम का उड़ने वाला बोर्ड विकसित किया गया है जो हाथ में दिए गए कंट्रोलर की मदद से चालक को हवा में उड़ने का एक्सपीरियंस देगा।

इस फ्लाइबोर्ड की क्षमता को मापने के लिए Zapata नाम के व्यक्त इस पर 98 फीट (30 मीटर्स) ऊंचाई पर टैस्ट किया जिसमें यह कामयाब रहा। इसके डिवेल्पर्स का कहना है कि इसे 10000 फीट पर 10 मिनट के लिए उड़ाया जा सकता है साथ ही इसकी स्पीड के बारे में बताया गया कि यह 150 km/h (93 mph) स्पीड तक आसानी से पहुंच सकता है।

इसे खास तौर पर JB-9 जैटपैक की समस्याओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। अपने बैलेंस को बनाते हुए आप इसे 205 फीट तक आसानी से लेकर जा सकते है। सेप्टी की बात की जाए तो यह हाथ में दिए गए कंट्रोलर की मदद से चलाता है जिससे ऊंचाई पर भी इसके चालक को कम घबराहट होती है। Zapata द्वारा इस पर किए गए टैस्ट को आप उपर दी गई तस्वीरों में देख सकते हैं।


Latest News