Freedom 251 के बाद रिंगिंग बेल्स ने लांच किए 2 स्मार्टफोन और 4 फीचर फोन

  • Freedom 251 के बाद रिंगिंग बेल्स ने लांच किए 2 स्मार्टफोन और 4 फीचर फोन
You Are HereGadgets
Thursday, July 7, 2016-4:53 PM

जालंधरः दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 के बाद अब एलिगेंट और एलिगेंस नाम से दो बेहतरीन स्मार्टफोन और 4 फीचर फोन लांच किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 32 इंच का एचडी एलईडी टीवी भी पेश किया। 

 

रिंगिंग बेल्स के एलिगेंट स्मार्टफोन की बात की जाए तो 3,999 रुपए में सांच हुआ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 720x1280 पिक्सल्स है। इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर (कौन सा है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है) के साथ 1 GB रैम लगी है। इंटरनल स्टोरेज 8 GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन का बैक कैमरा 8MP है और फ्रंट कैमरा 3.2 MP। इसकी बैटरी 2500 mAh है। 

 

एलिगेंस के फीचर्स की बात की जाए तो एड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की साइड्स में मेटल लगा है। यह 4G स्मार्टफोन है। बाकी सभी स्पेक्स एलिगेंट जैसे ही हैं। कंपनी ने इलिगेंस की कीमत 4,499 रुपए रखी है और इलिगेंट को 3,999 रुपए में लांच  किया है। इसके अलावा कंपनी ने किंग, बॉस, राजा और हिट नाम से फीचर फोन भी लांच किए, जिनकी कीमत क्रमश: 899, 999, 1,099 और 699 रुपए है।

 

इसके अलावा कंपनी ने हिट, किंग, बॉस और राजा के नाम से चार फ़ीचर फोन भी पेश किए। इनकी कीमत 699-1,099 रुपए के बीच है। किंग और बॉस स्मार्टफोन 2.4 इंच के टीएफटी डिस्प्ले, 2 MP कैमरा और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (32 GB) सपोर्ट के साथ आएंगे। 899 रुपए वाले रिंगिंग बेल्स किंग स्मार्टफोन में 1800 mAh की बैटरी है और बॉस मॉडल 2000 mAh की बैटरी से लैस है। रिंगिंग बेल्स के राजा फोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन किंग स्मार्टफोन से मेल से खाते हैं, फ़र्क सिर्फ डिस्प्ले का है। राजा फ़ीचर फोन 2.8 इंच के टीएफटी डिस्प्ले से लैस है। 699 रुपए वाले रिंगिंग बेल्स हिट फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले, 2 MP का प्राइमरी कैमरा और 1250 mAh की बैटरी है।  

इसी के साथ कंपनी ने आरबी पावर बैंक (4000mAh, 399 रुपए), आरबी पावर प्लस (5500 mAh, 499 रुपए) और आरबी स्मार्ट (8000mAh, 699 रुपए) वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं।

 

फ्रीडम 251 की बात करें तो कंपनी का कहना है कि पहले बैच में 5 हजार फ्रीडम 251 स्मार्टफोन तैयार हैं और ग्राहकों को इसके लिए 291 रुपए (40 रुपए के डिलिवरी चार्ज के साथ)चुकाने होंगे। कंपनी का कहना कि इसकी शिपिंग 8 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने दावा किया कि उसने देशभर में 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर सेटअप किए हैं। इस स्मार्टफोन के साथ 1 साल की वॉरन्टी मिलेगी, मगर रिप्लेसमेंट गारंटी नहीं होगी।

 

Latest News