Thursday, July 7, 2016-5:29 PM
जालंधरः सोशल मीडिया और सोशल नैटवर्क साइट्स को आए दिन किसी न किसी हैकर की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है। फेसबुक जैसे सोशल नैटवर्क साइट पर प्राइवेसी को लेकर फैली अफ़वाहों के बाद अब व्हाट्सएप्प मैसेजिंग एप्प पर भी कुछ फर्ज़ी मैसेज भेजे जा रहे हैं जिन को लोग बिना जांच किए सत्य मान कर आगे फॉरवर्ड कर रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार अब व्हाट्सएप्प को ISIS की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है। इस बार आतंकवादी ग्रुप ISIS यूजर की प्रोफायल पिक्चर को निशाना बना रहा है जिस के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप्प से अपनी निजी तस्वीर हटाने के लिए कहा जा रहा है।
इस मैसेज में कहा गया है कि व्हाट्सएप्प के CEO ने सभी यूजर्स को अपनी प्रोफाइल इमेज को हटाने की अपील की है। खास कर लड़कियों को अपनी तस्वीरें हटाने के लिए कहा गया है नहीं तो ISIS हैकर्स इनका दुरुपयोग कर सकते हैं। इस मेसेज के अंत में आई.पी.एस.ए.के. मित्तल का नाम भी दिया गया है जिस के साथ एक फोन नंबर भी दिया गया है। इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि यह मेसेज दिल्ली के कमिशनर की तरफ से जारी किया गया है परन्तु जब दिए गए नंबर पर काल की गई तो नंबर किसी अरशद अली का निकला जिस को कई लोगों की तरफ से सपैम मार्क किया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि यह एक अफ़वाह है क्योंकि इस से पहले भी व्हाट्सएप्प कई बार इस तरह के मैसेजिस को सर्कुलेट कर चुकी है