Sunday, February 21, 2016-2:11 PM
नई दिल्लीः दुनिया के सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 से सरकार के आकाश टैबलेट की तुलना किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस टैबलेट को बनाने वाली कंपनी डाटाविंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा कि इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि फ्रीडम 251 में आकाश जैसा कुछ भी नहीं है।
तुली ने मीडिया के फ्रीडम 251 को आकाश टैबलेट जैसा घोटाला बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हाल ही 251 रुपए में स्मार्टफोन देने की घोषणा राजधानी के नेहरू प्लेस में बिक रहे चीन निर्मित उत्पाद का मार्केटिंग प्रमोशन है जबकि आकाश टैबलेट परियोजना कड़ी मेहनत कर पूरी की गई थी। वर्ष 2011 में यह केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक थी जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई थी।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद लगता है जब लोग आकाश टैबलेट की तुलना फ्रीडम 251 से करते हैं और इसे घोटाला बताते हैं। आकश परियोजना बहुत सफल रही थी। सरकार जो चाहती थी हमने उसे पूरा किया। इसमें घोटाला कहाँ हुआ। तुली ने कहा, ‘‘ पहली बात यह है कि यह व्यावसायिक नहीं बल्कि सरकारी परियोजना थी। हम अभी भी यूबीस्लेट ब्रांड नाम से इसे बाजार में बेच रहे हैं। अब तक 25 लाख यूबीस्लेट टैबलेट बिक चुके हैं।
आकाश ब्रांड सरकार की संपत्ति है। इसके सभी उपकरण, गुणवत्ता सभी कुछ सरकार से अनुमोदित थी। हमें सिर्फ एक लाख आकाश टैबलेट आपूर्ति करने का आर्डर मिला था जिसे पूरा किया गया।’’ उन्होंने फ्रीडम 251 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह असंभव है। एक जीबी रैम और 8 जीबी रॉम की कीमत ही इससे से अधिक पड़ती है।