Sunday, February 21, 2016-5:10 PM
जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैंमसंग ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन का प्रदर्शन करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अब तक फोन के नाम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 ऐज को लांच किया जा सकता है। आज बार्सिलोना में सैमसंग द्वारा एक इवेंट किया जा रहा है।
अब तक इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। प्राप्त जाकनकारी के अनुसार इसे प्रेशर सेंसेटिव टच स्क्रीन से लैस किया जा सकता है। दोनों फोन में 5.2-इंच का 2के डिसप्ले होने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी के यह फ्लैगशिप फोन को क्वालकॉम 820 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इस चिपसेट में कोरयो प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो एक नई तकनीक है। वहीं यह भी खबर आई है कि गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 ऐज क्वालकॉम चिपसेट के अलावा सैमसंग के ही एक्सनोस चिपसेट पर भी उपलब्ध हो सकता है।
बेहतर चिपसेट के साथ ही फोन में 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। पिछले साल लांच सैमसंग गैलेक्सी S6 और गैलेक्सी S6 ऐज में 3जीबी रैम मैमोरी दी गई थी। इसके साथ ही खबर यह भी है कि गैलेक्सी एस7 में इस बार मैमोरी कार्ड सपोर्ट होने की उम्मीद है। फोन में 2टीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट होने की उम्मीद है।