26 जुलाई को लांच होगा दुनिया का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन

  • 26 जुलाई को लांच होगा दुनिया का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, July 22, 2016-5:18 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee 26 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन M6 प्लस लांच करने जा रही है इस स्मार्टफोन में 6020mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके साथ M6 भी लांच किया जा सकता है जो दुनिया का सबसे बड़ा सिक्योर स्मार्टफोन माना जा रहा है।

 

लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन के स्पेक्स पर नजर डालें तो इस में 5.5-इंच की FHD 1920x1080p डिस्प्ले दी गई है।  इसके साथ ही इसमें एक 1.8GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको 4GB की रैम भी मिल रही है। साथ ही आपको फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

 

अगर स्मार्टफोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 13MP का LED फ़्लैश के साथ रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इसमें 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।


Latest News