4 GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ Gionee S6 Pro

  • 4 GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ Gionee S6 Pro
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-12:05 PM

जालंधरः चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने स्मार्टफोन बाजार में अपना नया फोन S6 प्रो पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 20,370 रुपए (1999 Yuan) रखी गई है। फिलहाल इस फोन को अभी चीन के बाजार में ही पेश किया गया है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह फओन गोल्ड, स्लिवर और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS 2.5D डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह डिवाइस 1.8GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 (MT6755M) प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस । इसमें माली T860MP2 GPU मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 3130mAh की बैटरी मौजूद है।

इसके साथ ही जियोनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है। इसके साथ ही फोन में 8 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, USB टाइप C और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका साइज़ 153x75.26x7.6mm और वजन 170 ग्राम है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।


Latest News