2017 केटीएम ड्यूक की पहली तस्वीर लीक, कई बदलाव के साथ आएगी यह बाइक

  • 2017 केटीएम ड्यूक की पहली तस्वीर लीक, कई बदलाव के साथ आएगी यह बाइक
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-12:58 PM

जालंधर - ऑस्ट्रिया की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम अपना ड्यूक 390 नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल अगले साल तक भारत में लांच करेगी। हाल ही में इस ड्यूक की तस्वीरें यूरोप में टेस्टिंग के दौरान सामने आई है।

केटीएम ड्यूक 390 के इस नए मॉडल में कई बदलाव नजर आ रहे हैं, साथ ही बाइक की स्टाइलिंग में काफी बदलाव किए गए हैं। बाइक के फ्यूल टैंक को बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा हेडलाइट क्लस्टर को भी बदला है।

नए केटीएम ड्यूक 390 में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया स्विचगियर और एलईडी इंडिकेटर  लगाए गए हैं। बाइक में सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, बताया जा रहा है कि इस बाइक के इंजन को भी पहले की तुलना में थोड़ा स्मूथ बनाया गया है ताकि ज्यादा वाइब्रेशन ना हो। इस नई ड्यूक 390 में पहले से बेहतर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है। बाइक में WP का मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एबीएस और स्लिपर क्लच मौजूद है। इस बाइक को मिलान में जल्द होने वाले ऑटो शो में आधिकारिक तौर पर शोकेस किया जाएगा। 


Latest News