Tuesday, June 14, 2016-1:26 PM
जालंधर - मोटोरोला के मोटो X प्ले स्मार्टफोन पर सीमित समय के लिए 2,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया गया है। इस स्मार्टफोन के 16GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपए और 32GB वेरिएंट की 18,999 रुपए है, लेकिन अब इस अॉफर के तहत इसके 16GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए और 32GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपए रह गई है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 5.5 इंच HD (1080p)
प्रोटेक्शन - कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3
प्रोसेसर - 1.7 GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर और अड्रेनो 405 GPU
ओ.एस - एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप
रैम - 2GB
रोम - 16 GB, 32 GB (विकल्प में)
कैमरा - f /2.0 अपर्चर 21 MP रियर, 5 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 128 GB
बैटरी - 3630 mAh नॉन-रिमूवेबल
नेटवर्क - 4G