महज 4 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी यह इलेक्ट्रिक बाइक

  • महज 4 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी यह इलेक्ट्रिक बाइक
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-1:34 PM

जालंधरः अमरीका की मोटरसाइकिल मेनुफेक्चरर कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम करना शुरू कर दिया है। इसकी घोषणा शॉन कमिंग्स, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हार्ले डेविडसन ने अमरीकी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कही है। 

कंपनी का कहना है कि हार्ले डे‌विडसन की इलेक्ट्रिक बाइक अगले पांच साल के भीतर पेश की जाएगी। हार्ले डेविडसन लाइववायर (LiveWire) प्रोजक्ट के तहत कुछ साल पहले इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस कर चुकी है। यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि हार्ले डेविडसन की इस लाइववायर बाइक में 55KW, 3 फेज इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है जो 74HP का पावर तथा 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लुक और डिजाइन में हार्ले डेविडसन लाइववायर बाइक हार्ले डेविडसन के अन्य बाइक्स काफी अलग है। ये बाइक स्पोर्ट्स क्रूजर्स जैसे डुकाती डाइवल और यामाहा वी-मैक्स बाइक सेगमेंट में है।

हार्ले डेविडसन ने इसमें यूनिक हैडलैंप का इस्तेमाल किया है, साथ ही कंपनी इसका फ्यूल टैंक काफी मर्दाना तरह का बनाया है। हार्ले डेविडसन इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल ट्यून थीम, डिजिटल एलसीडी डिस्‍प्ले, स्पोर्टी 10 स्पॉक अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। हार्ले डेविडसन लाइववायर को विश्व स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी लेकिन अमेरिकी बाइक निर्माता के लिए बाधा मोटरसाइकिल के उत्पादन लागत लगभग 50,000 डॉलर (करीब 33.4 लाख रुपए) थी और वर्तमान बैटरी की रेंज सिर्फ 80 किमी थी।


Latest News