Gmail एप्प के नए अपडेट में जुड़ा एक्सचेंज ईमेल सपोर्ट

  • Gmail एप्प के नए अपडेट में जुड़ा एक्सचेंज ईमेल सपोर्ट
You Are HereGadgets
Wednesday, April 27, 2016-1:27 PM
जालंधरः गुगल ने अपने ब्लाग में अनाउंस किया है कि एंड्रायड की जीमेल एप्प में माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज को एड किया जाएगा। कंपनी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया है।
 
अब आपको एक्सचेंज अकाउंट्स के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्प की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए जीमेल एप्प के सेटिंग्स मेन्यू के अकाउंट्स सेक्शन में जाकर ऐड अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद तीन ऑप्शन दिखेंगे जिसमें एक 'Exchange' होगा। इसे क्लिक करके आप डिटेल दर्ज कर सकते हैं। 
 
इससे पहले तक ये फीचर सिर्फ नेक्सस स्मार्टफोन में ही उपलब्ध था। आपको बता दें कि गूगल में पहले से ही दूसरे ईमेल प्राेवाइडर्स याहू, हॉटमेल और आउटलुक जैसे थर्ड पार्टी ईमेल को जीमेल में जोड़ने के फीचर मौजूद हैं।यानी जीमेल एप्प पर आप कई अकाउंट्स को ऐड कर सकते हैं। नया अपडेट अगले कुछ दिनों में गूगल प्ले स्टोर के जरिए सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा।

Latest News