बजट कैटेगरी में पेश हुआ एक नया लैपटॉप, कीमत 5,254 रुपए

  • बजट कैटेगरी में पेश हुआ एक नया लैपटॉप, कीमत 5,254 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, April 27, 2016-1:46 PM

जालंधर: चीन की सेमीकंडक्टर कंपनी (semiconductor company) Allwinner टेक्नोलॉजी ने $79 (5,254 रुपए) कीमत में सस्ता लैपटॉप पेश किया है जिसे कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता कॉम्पैक्ट लैपटॉप कहा है।
फीचर्स:
इस लैपटॉप में 64 बिट क्वाड कोर कोर्टेक्स A53 चिपसेट और 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है साथ ही इसमें 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी भी मौजूद है। दूसरे लैपटॉप की तरह ही इसमें कीबोर्ड और ट्रैकपैड भी दिया गया है। यह लैपटॉप Remix OS पर चलता है, आपको बता दें कि Remix OS पर्सनल कंप्यूटर के लिए डिवेल्प किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिस पर एंड्रॉयड एप्स इंस्टॉल किए जा सकते हैं। यानी इस लैपटॉप पर यूजर्स मोबाइल एप्स चला सकते है।
दूसरा मॉडल:
इस लैपटॉप के दूसरे मॉडल में 14.1 इंच की डिस्प्ले के साथ 2GB रैम और 16, 32GB इंटरनल मेमोरी ऑप्शन दी जाएगी। 
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और हेडफोन जैक आदि शामिल होंगे। HDMI पोर्ट के जरिए इसे बड़े मोनिटर या टीवी के साथ भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा।


Latest News