Monday, April 11, 2016-2:12 PM
जालंधर: गूगल अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अपने ऑनलाइन प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर ,ईमेल, नेटबुक्स और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है। यह कंपनी समय-समय पर कई तरह की नई डिवाइसिस और मशीन्स तैयार करती रहती है जिन्हें लोगा काफी पसंद करते हैं और कुछ ही समय में यह डिवाइसिस पूरी दुनिया में मशहूर हो जाती है।
गूगल की Schaft कंपनी पिछले 3 सालों से रोबोटिक साइंस पर काम कर रही है, इस कंपनी ने नया दो पैरों पर चलने वाला रोबोट विकसित किया है जो चलने के साथ-साथ सीढ़ियां भी चढ़-उतर सकता है। इस रोबोट की खासियत है कि यह 60 किलोग्राम तक का वजन भी आसानी से उठा सकता है। गूगल की Schaft कंपनी ने इसे जापान में हो रहे 2016 नई इकनोमिक समिट (new economic summit) इवेंट के दौरान शोकेस किया है जिसमें यह प्रेजेंटेशन के दौरान मेटल रोड पर बैलेंस बनाता दिखाया गया है।