वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन

  • वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा सैमसंग का नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, April 11, 2016-2:33 PM

जालंधरः पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 5 को पेश किया था। वहीं अभी से ही कंपनी के नए नोट की भी सूचनाएं आने लगी हैं। आज मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग नए गैलेक्सी नोट 6 पर कार्य कर रहा है जो पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक होगा। हाल में सैमसंग द्वारा लांच गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 ऐज में यह फीचर देखने को मिला है।

सैममोबाइल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 की बाॅडी आईपी68 सर्टिफाइड है जो कि इसे धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक बनाता है। इससे पहले लांच हुआ स्मार्टफोन गैलेक्सी S7 भी आईपी68 सर्टिफाइड था। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी नोट 6 डेढ़ मीटर पानी में लगभग आधे घंटे तक आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही गैलेक्सी नोट 6 सैमसंग का पहला फैबलेट होगा जो वॉटर और डस्ट प्रूफ अवरोधक है। इस डिवाइस के फीचर्स काफी हद तक गैलेक्सी S7 ऐज से मिलते-जुलते हैं।

अब तक सामने आई जानकारी के सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में 5.8-इंच का आरजीबी एमोलेड क्यूएचडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। इस फैबलेट में 6GB रैम हो सकती है। वहीं यह डिवाइस 64GB और 128GB दो माॅडल में लांच होगा। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी नोट 6 में 12MP का रीयर कैमरा हो सकता है।


Latest News