अब सोलर सैल बारिश से पैदा करेंगे बिजली

  • अब सोलर सैल बारिश से पैदा करेंगे बिजली
You Are HereGadgets
Monday, April 11, 2016-7:06 PM
जालंधर: सोलर एनर्जी सैल्स के लिए बारिश किसी काम नहीं आती, बल्कि सोलर सैल चार्ज ही नहीं हो पाते परन्तु चाइना के विज्ञानियों की एक टीम ने बारिश की बूंदों को सोलर एनर्जी सैल्स के लिए कारगर बना सकती है। दरअसल विज्ञानियों ने एक ऐसा सोलर सैल बनाया है जिस पर ग्राफीन नाम के परमाणु की मोटी परत लगी हुई है जो बारिश से ऊर्जा पैदा कर सकती है। आसान शब्दों में बारिश की बूंदे ग्राफीन पर चिपक जातीं हैं और एक नेचुरल कम्प्रैस्टर का काम करती हैं, जिस के साथ पानी के आएयोन और ग्राफीन के इलेक्ट्रोन मिल कर इलैक्ट्रीसिटी पैदा करते हैं। 
 
यह टैकनॉलॉजी अभी डिवैल्प हो रही है और आंकड़े बताते हैं कि यह सैल अभी सिर्फ़ 6.5 प्रतिशत ही एनर्जी पैदा कर पा रहे है। अगर इस सैल को बनाने वाले इसको ओर इम्परूव करें तो हमें सोलर सैल्स के लिए सूरज की ज़रूरत नहीं होगी और बारिश के मौसम में भी हम एनर्जी प्रोडूस कर पाएंगे।

Latest News