गूगल Duo वीडियो कॉलिंग एप्प से जल्द ही वॉयस कॉल करना होगा संभव

  • गूगल Duo वीडियो कॉलिंग एप्प से जल्द ही वॉयस कॉल करना होगा संभव
You Are HereGadgets
Thursday, August 18, 2016-4:55 PM

जालंधरः वीडियो काॅलिंग की तरफ ध्यान देते हुए गूगल ने इस वर्ष हुई आई/ओ कांफ्रैंस में डूयो (Duo) एप्प को पेश किया था जिसको अब आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड यूजर्स के लिए लांच कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस एप्प से जल्द ही सिर्फ वॉयस कॉल करना भी संभव होगा। 

 

गूगल के नए वीडियो कॉल एप्प को एप्पल के फेसटाइम, माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप, वाइबर और अन्य वीडियो मैसेजिंग ऐप के टक्कर में उतारा गया है। डुओ एप्प की मदद से यूज़र अपने फोन कॉन्टेक्ट के उन यूज़र को वीडियो कॉल कर सकते हैं जिनके फोन में यह ऐप इंस्टॉल है। यह कमज़ोर नेटवर्क में भी काम कर सकता है जो इस एप्प की सबसे अहम खासियत है।

 

गूगल ने पहले ही जानकारी दी है कि डुओ एप्प से किए जाने वाले कॉल एचडी क्वालिटी में होंगे, लेकिन यह नेटवर्क की उपलब्धता पर भी निर्भर करेगा। डुओ एप्प का एक और गौर करने लायक फ़ीचर 'नॉक नॉक' है, जो यूज़र को कॉलर का प्रिव्यू वीडियो दिखाता है। गूगल ने यह भी बताया है कि डुओ वीडियो कॉलिंग एप्प में भी एनक्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है।

 

Latest News