कोई भी कर सकेगा दूसरे व्यक्ति की हैंडराइटिंग को काॅपी

  • कोई भी कर सकेगा दूसरे व्यक्ति की हैंडराइटिंग को काॅपी
You Are HereGadgets
Thursday, August 18, 2016-6:22 PM

लंदन : अभी तक किसी दूसरी व्यक्ति की हैंडराइटिंग को काॅपी कर पाना मुश्किल काम होता था लेकिन एक नए साॅफ्टवेयर से यह काम भी आसान हो जाएगा। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो हस्तलिपि का विश्लेषण कर किसी भी व्यक्ति की हैंडराइटिंग (लिखाई) की नकल कर सकेगा। 

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के विशेषज्ञों द्वारा विकसित किए गए इस सॉफ्टवेयर का नाम "माई टैक्स्ट इन योर हैंडराइटिंग" है। विशेषज्ञों की मानें तो इस साॅफ्टवेयर की मदद की किसी भी व्यक्ति की हस्तलिपि को तकरीबन उसी तरह से लिखने में सक्षम है।

यह साॅफ्टवेयर मददगार तो हो सकता है लेकिन इससे दस्तावेजों के फर्जीवाड़े की आशंका भी जताई गई है। हालांकि सॉफ्टवेयर विकसित करने वालों का कहना है कि इस दिशा में भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का परीक्षण किया जा चुका है। यह सही और गलत हैंडराइटिंग की पहचान करने में सक्षम है।


Latest News