आसूस ने की 2 लैपटाॅप्स की घोषणा, फीचर्स हैं दमदार

  • आसूस ने की 2 लैपटाॅप्स की घोषणा, फीचर्स हैं दमदार
You Are HereGadgets
Thursday, August 18, 2016-6:42 PM

जालंधर : आसूस ने नए जेनबुक 3 लैपटाॅप और ट्रांसफार्मर 3 प्रो पर्सनल कम्प्यूटर की घोषणा की है। जेनबुक 3 और ट्रांसफार्मर 3 प्रो अक्तूबर महीने से ई-कामर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, एमेजाॅन, स्नैपडील और कम्पनी के स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। जेनबुक 3 की कीमत 1,47,990 रुपए और ट्रांसफार्मर 3 प्रो 1,44,990 रुपए रखी गई है।

जेनबुक 3 को राॅयल ब्लू, रोज गोल्ड और क्वार्ट्ज ग्रे रंगों में पेश किया गया है। इसमें इंटेल का कोर आई7 प्रोसैसर लगा है जो विंडोड 10 (64 बिट) पर चलेगा। जेनबुक 3 में 12.5 इंच की एल.ई.डी. बैकलिट डिस्प्ले लगी है जो फुलएचडी रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें वी.जी.ए. कैमरा, इंटेल एचडी ग्राफिक्स कार्ड, फिंगरप्रिंट सैंसर, 40 WHrs बैटरी, वन हैडफोन जैक और यू.एस.बी. टाइप सी पोर्ट दिया गया है। यह 8 जी.बी. और 16 जी.बी. की एलपीडीडीआर3 रैम के साथ आता है।

प्रैस रिलीज के दौरान आसूस ने कहा कि नई पीढ़ी की जेनबुक को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है जिससे यह 11.9 एम.एम. पतली हो गई है और इसका वजन 910 ग्राम है। हल्के डिजाइन के लिए इसमें एयरोस्पेसग्रेड एल्यूमीनियम अलाय का प्रयोग किया गया है।

ट्रांसफार्मर 3 प्रो की बात करें तो यह 12.6 इंच डिसप्ले साइज के साथ आएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2880x1920 है। इसमें इंटेल कोर आई7 प्रोसैसर, विंडोज 10 (64 बिट) ओ.एस. 16 जी.बी. रैम, इंटेल एच.डी. ग्राफिक्स, 39WHrs बैटरी, एक एच.डी.एम.आई. एक टाइप सी पोर्ट और यू.एस.बी. 2.0 पोर्ट दिया गया है।

ट्रांसफार्मर 3 प्रो महज 8.35 एम.एम. मोटा है और यह डायमंड कट डिजाइन के साथ आता है। आसूस ट्रांसफार्मर 3 प्रो में मेटल किकस्टैंड भी दिया गया है। यह पर्सनल कम्प्यूटर स्टोन, चारकोल, एम्बर जैसे रंगों में आएगा।


Latest News