गुगल प्ले गेम्स के लिए Google+ पर लॉग इन करने की नहीं होगी ज़रूरत

  • गुगल प्ले गेम्स के लिए Google+ पर लॉग इन करने की नहीं होगी ज़रूरत
You Are HereGadgets
Friday, February 19, 2016-1:59 PM

जलंधर: गुगल प्ले की गेम्स खेलते समय आप से कई बार गुगल प्लस का लॉग इन मांगा जाता है। आज गुगल की तरफ से अनाउंस किया गया है कि गुगल प्ले की गेम्स को खेलने के लिए गुगल प्ले के साथ लॉग इन करने की ज़रूरत नहीं होगी। कंपनी का गेमिंग रंग इस लिए एक अलग प्लेटफार्म बनाते हुए अलग गेमर आई. डी. बनाऐगा। 

आप देर न करते हुए गुगल प्ले गेम्स एप्प में जाकर अपना अलग हैंडल बना कर 40 करैक्टर में से किसी को भी आरनी प्रोफाइल पीक के लिए चुन सकते हो। यह नया यूजर नियम या हैंडस अपने -आप आपकी ई -मेल आई. डी. के साथ अटेच हो जाएगा और इस के साथ आप अपनी ऐक्टिविटी को पब्लिक या प्राईवेट कर सकते हो। अब आपको हर गेम के लिए साईन इन नहीं करना होगा। अगर आप गुगल प्ले गेम्स पर नए हो तो आपको सब से पहले गेमर आई. डी. बनाने के लिए कहा जाएगा।


Latest News