मोबाइल 251 रुपए में : प्रतिस्पर्धी कंपनी के हैंडसेट का नाम बदल रही है रिंगिंग बेल्स?

  • मोबाइल 251 रुपए में : प्रतिस्पर्धी कंपनी के हैंडसेट का नाम बदल रही है रिंगिंग बेल्स?
You Are HereGadgets
Friday, February 19, 2016-2:01 PM

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के रूप में चर्चा में आने के बाद 251 रुपए का स्मार्टफोन अब विवादों के घेरे में है। विश्लेषकों का आरोप है कि यह फोन बनाने व लाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स तो केवल अपनी प्रतिस्पर्धी एडकॉम के हैंडसेट को रिब्रांड यानी नाम बदलकर पेश कर रही है। 

विश्लेषकों का आरोप है कि रिंगिंग बेल्स के फ्रीडम 251 का डिजाइन एडकाम के आइकन4 जैसा ही है जो कि 3,999 रुपए की कीमत के साथ पहले ही भारतीय बाजार में उपलब्ध है। यही नहीं, फ्रीडम 251 के ज्यादातर बने हुए एप के आइकन एप्पल के आइफोन से सीधे कॉपी किए गए हैं। रिंगिंग बेल्स के एक कार्यकारी ने कहा कि विमोचन कार्यक्रम में पेश हैंडसेट नमूना माडल थे। 

उन्होंने कहा,‘ बाजार में बिकने वाले हैंडसेट की यह ब्रांडिंग नहीं होगी।’ वहीं एडकॉम के संस्थापक व चेयरमैन संजीव भाटिया ने संपर्क करने पर कहा कि रिंगिंग बेल्स ने कंपनी से खरीदे थे। उन्होंने कहा,‘ कुछ हैंडसेट हमसे लिए गए। मैं इस बारे में और कुछ टिप्पणी नहीं कर सकता।’ उल्लेखनीय है कि कंपनी इतनी सस्ती कीमत पर स्मार्टफोन कैसे बेच पाएगी इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन के अनुसार एेसे उत्पाद के कच्चे माल की लागत ही कम से कम लगभग 2700 रुपए बैठती है। एसोसिएशन ने दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को पत्र लिखकर इस मामले की तह तक जाने की अपील की है। रिंगिंग बेल्स का कहना है कि फोन की विनिर्माण लागत लगभग 2500 रुपए होगी जिसे विभिन्न तरीकों से वसूला जाएगा। 

 


Latest News