रास्ते में चल रहे लोगों से बात भी करेगी गूगल की कार

  • रास्ते में चल रहे लोगों से बात भी करेगी गूगल की कार
You Are HereGadgets
Sunday, November 29, 2015-6:33 PM

जालंधर : हम सभी जानते ही हैं कि गूगल सेल्फ ड्राइविंग कार प्राजैक्ट पर काम कर रहा है। इस प्राजैक्ट में सबसे ज्यादा मुश्किल सेल्फ ड्राइविंग कार को चलाने समय रास्ते में पैदल चलते लोगों से सम्पर्क करने में आ रही थी, जिसका हल गूगग ने ढूंढ लिया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में गूगल ने एक पेटैंट दायर किया जिसमें कई सुझाव दिए गए हैं जिस आधार पर सेल्फ ड्राइविंग कार रास्ते पर चल रहे लोगों के साथ कम्यूनीकेट करेगी। उदाहरण के लिए इस कार के साइड डोर, फ्रंट बंपर पर लगी लाइटें चेतावनी देकर राहगीर को रास्ता देने का इशारा करेंगी।

हाल ही में फोर्ड के सी.ई.ओ. ने बयान दिया था कि आॅटोनोमस कारों में इस तरह की इंटेलिजैंस तैयार करने में कम से कम 4 साल लगेंगे।


Latest News