हैक हुआ गूगल के CEO का Quora अकाउंट

  • हैक हुआ गूगल के CEO का Quora अकाउंट
You Are HereGadgets
Monday, June 27, 2016-12:31 PM

जालंधरः हाल ही में कई सेलिब्रिटी के ट्विटर अकाऊंट और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था। अब खबर है कि टेक दिग्गज गूगल के CEO सुंदर पिचाई का कोरा अकाऊंट कथित रुप से हैक हो गया है। इन दोनों हैकिंग की जिम्मेदारी OurMine नाम के एक कथित हैकर ग्रुप ने लिया है।

तीन सदस्यों के इस OurMine ग्रुप ने सुंदर पिचाई के कोरा अकाउंट से मैसेज भी पोस्ट किए हैं। पिचाई का कोरा अकाउंट उनके ट्विटर से जुड़ा हुआ है इसलिए कोरा के पोस्ट ट्विटर पर भी पोस्ट हो गए।

गौरतलब है कि कोरा, एक सवाल जवाब की वेबसाइट है जिसपर इससे जुड़े लोग अपने सवाल पोस्ट करते हैं और एक्सपर्ट्स जवाब देते हैं।

इस ग्रुप के मुताबिक उन्होंने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए अकाउंट हैक किया है। उनका मकसद ये लोगों को अगाह करना है। एक वेबसाइट को दिए गए बयान में OurMine ग्रुप ने कहा है, 'हम सिर्फ सिक्योरिटी टेस्टिंग कर रहे हैं पासवर्ड बदलना हमारा मकसद नहीं है। हमने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि दूसरे हैकर्स इन अकाउंट्स को हैक करके सबसकुछ बदल देंगे।'


Latest News