एप्पल की थंडरबोल्ट डिस्प्ले में अब एड होंगे नए फीचर

  • एप्पल की थंडरबोल्ट डिस्प्ले में अब एड होंगे नए फीचर
You Are HereGadgets
Monday, June 27, 2016-11:58 AM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह अपनी थंडरबोल्ट डिस्प्ले में नए फीचर एड करने जा रही है, और साथ ही बताया गया कि जो यूजर मौजूदा डिस्प्ले को खरीदना चाहते हैं वह इस 27-इंच की 2560 x 1440 पिक्सेल रेसोलुशन पर काम करने वाली स्क्रीन को फिलहाल एप्पल की साइट से $999 कीमत में खरीद सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जिस नई थंडरबोल्ट डिस्प्ले पर काम कर रही है उसमें इनबिल्ट GPU दिया जाएगा। इस इसमें जो इन-बिल्ट ग्राफिक कार्ड मौजूद होगा उसे यूजर किसी भी मैक के साथ कनेक्ट कर यूज कर सकेंगे। इस डिस्प्ले के लिए कंपनी P3 कलर गामउट (colour gamut) नाम के नए फीचर पर भी काम कर रही है जो स्टैण्डर्ड sRGB स्पेक्ट्रम पर काम कर ग्रीन्स और ब्लूज पॉप आदि को स्क्रीन पर शो करेगा। 


Latest News