दस हजारी स्मार्टफोनों का कारोबार 44 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद

  • दस हजारी स्मार्टफोनों का कारोबार 44 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद
You Are HereGadgets
Monday, June 27, 2016-11:47 AM

जालंधर: देश में दस हजार रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोनों का कारोबार इस साल 44 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद है और कुल स्मार्टफोन बाजार में एेसे फोन सेट की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत बनी रहेगी। यह बात सीएमआर की एक रपट में कही गई है।  

शोध कंपनी की रपट के अनुसार इस साल देश में 163 ब्रांड के करीब 13 करोड़ कुल मोबाइल हैंडसैटों बिक्री होने की संभावना है जबकि पिछले साल यह संख्या 9.7 करोड़ थी। रपट के अनुसार वर्ष 2015 में शुरूआती या दस हजार रुपए से कम कीमत के 153 ब्रांडों के मोबाइलों की बाजार में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत रही थी जबकि 2016 में इसकी हिस्सेदारी 70 प्रतिशत यानी 9.1 करोड़ हैंडसेट रहने की है। दस हजार रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन के बाजार में इस साल 44 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।  इसके अलावा मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोनों की बिक्री के सामान्य बने रहने की उम्मीद है। 


Latest News