103 भाषाओं को सपोर्ट करेगा Google Translate

  • 103 भाषाओं को सपोर्ट करेगा Google Translate
You Are HereGadgets
Friday, February 19, 2016-4:08 PM

जालंधरः गूगल की लोकप्रिय ऑटोमेटेड ट्रांसलेशन सर्विस गूगल ट्रांसलेट अब 13 और भाषाओं का सपोर्ट करेगा। इन 13 भाषाओं के जुड़ने से गूगल में ट्रांसलेट होने वाली भाषाओं की संख्या अब 103 हो जाएगी। कंपनी का मानना है कि यह एप्प ऑनलाइन पॉपुलेशन के 99 फीसदी यूजर्स को कवर करता है।

बता दें कि गूगल ट्रांसलेट एक ऐसा जरिया है जिससे हम किसी भी भाषा में लिखे हुए कन्टेंट को अपनी जरूरत मुताबिक दूसरी भाषा में अनुवाद कर लेते हैं। इन नई 13 भाषाओं में- Amharic, Corsican, Frisian, Kyrgyz, Hawaiian, Kurdish (Kurmanji), Luxembourgish, Samoan, Scots Gaelic, Shona, Sindhi, Pashto, and Xhosa शामिल हैं। बता दें कि इनमें शामिल सिंधी एक ऐसी भाषा है जो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी बोली जाती है।

गूगल के एक अधिकारी ने ब्लाॅग पोस्ट में बताया कि 13 नई भाषाओं के जुड़ने से 120 मिलियन लोग और जुड़ेंगे। बता दें कि 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर गूगल ने लोगों से ट्रांसलेट कम्यूनिटी में जुड़ने का आग्रह किया है।


Latest News