सर्च इंजन गूगल को टक्कर देने आ रहा है विकिपीडिया का 'नॉलेज इंजन'

  • सर्च इंजन गूगल को टक्कर देने आ रहा है विकिपीडिया का 'नॉलेज इंजन'
You Are HereGadgets
Sunday, February 21, 2016-4:27 PM

जालंधरः इंटरनेट दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कम्पनी गूगल की बादशाहत को चुनौती देने के लिए विकिपीडिया ने कमर कस ली है। कंपनी जल्द ही गूगल सर्च को टक्कर देने के लिए विकिपीडिया अपना 'नॉलेज इंजन' लेकर आ रहा है। जो विकिपीडिया और उससे जुड़ी वेबसाइटों पर मौजूद सामग्री को खोजने की सुविधा देगा।

विकिपीडिया नॉलेज इंजन की सबसे खास बात ये है कि यह एड फ्री सर्च इंजन होगा। इसमें यूजर एक ही क्लिक पर सामग्री का सोर्स खोजने के साथ ही सोशल साइट पर उसे दोस्तों से शेयर भी कर सकेंगे। गूगल के अलावा विकिपीडिया का यह सर्च इंजन Microsoft Bing को भी टक्कर देगा। अमरीका के जॉन एस और जेम्स एल नाइट फाउंडेशन ने नए सर्च इंजन को बनाने के लिए विकिमीडिया फाउंडेशन को 2.5 लाख डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रूपए) की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है।

विकिपीडिया के अनुसार नॉलेज इंजन के लिए यूजर की प्राइवेसी सबसे ज्यादा मायने रखने वाली होगी। इतना ही नहीं, नॉलेज इंजन को विज्ञापनमुक्त सेवा रखने पर विचार किया जा रहा है। इस पर कोई भी सामग्री विज्ञापन नहीं, बल्कि वेबसाइट की लोकप्रियता और विश्वसनीयता के आधार पर दर्शाई जाएगी।


Latest News