Sunday, February 21, 2016-4:59 PM
जालंधर: इलैक्ट्रानिक उपकरण बनाने बाली कंपनी सोनी ने नए डिज़ाइन के तहत वायरलेस इयरबड (earbud) डिवेल्प किया है जिसे आने वाले समय में मार्किट में उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह वायरलेस इयरबड स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट होकर एक स्मार्ट असिस्टेंट का काम करेगा।
इस स्मार्ट इयरबड में ब्लूटूथ तकनीक को शामिल किया गया है ताकि आप किसी भी ब्लूटूथ अनेबल्ड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर आसानी से चला सके। इनमें छोटी LED लाइट दी जाएगी जो नोटिफिकेशन्स आदि को शो करेगी। इन वायरलेस इयरबड को कंपनी सोमवार 22 फरवरी को MWC प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पहली बार शो करेगी।