हार्ले डेविडसन की बाइक्स में ब्रेक फेल होने की शिकायतें दर्ज

  • हार्ले डेविडसन की बाइक्स में ब्रेक फेल होने की शिकायतें दर्ज
You Are HereGadgets
Monday, July 11, 2016-11:07 AM

जालंधर - अमरीकी वाहन सुरक्षा नियंत्रक विभाग ने शुक्रवार को कहा कि वह हार्ले डेविडसन बाइक्स में ब्रेक फेल हो जाने से जुड़ी शिकायतों की जांच कर रही है। खबरों के मुताबिक इसके ब्रेक फेल होने के कारण 3 सड़क हादसे हो चुके हैं। ब्रेक की दिक्कत के कारण 2 लोग घायल भी हो चुके हैं। 

एक वेबसाइट के मुताबिक - नैशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने कहा कि, 'हार्ली डेविडसन बाइक्स चलाने वाले कई सवारों ने बिना किसी चेतावनी के ही बाइक की ब्रेक सिस्टम फेल हो जाने की शिकायते की है।' उन्होंने बताया कि उनके पास इस तरह की 43 शिकायतें आई हैं। NHTSA के मुताबिक, वह कंपनी के 430,000 बाइक्स की जांच कर रही है। 

कई बाइक सवारों की ओर से शिकायत दर्ज हुई है कि बाइक चलाते समय फ्रंट ब्रेक का हैंड लीवर और पिछले ब्रेक का फुट पेडल काम करना बंद कर देता है। एक शिकायत में तो यह कहा गया है कि एक ही समय में दोनों ब्रेक्स ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण बाइक एक गराज के दरवाजे से टकरा गई।  


Latest News