Monday, July 11, 2016-10:08 AM
जालंधर : एप्पल ने हाल ही में अपने आईफोन ऑप्रेटिंग सिस्टम 10 (आई.ओ.एस. 10) के लिए पब्लिक बीटा वर्जन पेश किया है। इसे कोई भी अपने कम्पैटिबल आईफोन में इंस्टाल कर सकता है और नए आई.ओ.एस. फीचर्स का लुत्फ उठा सकता है। अगर आप आई.ओ.एस. 10 को अपने आईफोन में इंस्टाल करना चाहते हैं तो इसके लिए स्पेयर (प्रति दिन इस्तेमाल न करने वाले) आईफोन का इस्तेमाल करें। बीटा वर्जन के कारण इसमें फिलहाल बग्ज तो होंगे ही लेकिन नए आई.ओ.एस. में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आईफोन यूजर को पसंद आएंगे। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में -
लॉक स्क्रीन पर पहले से अधिक जानकारी
नए आई.ओ.एस. में लॉक स्क्रीन पर वैदर, कैलेंडर, फेवरेट कांटैक्ट्स को कॉल करने जैसी जानकारी देख सकेंगे, इसके अलावा लॉक स्क्रीन पर सर्च भी कर सकेंगे। कस्टमाइजेशन के जरिए एक क्लिक पर म्यूजिक असैस, फोटोज आदि का भी असैस पा सकेंगे। इसके अलावा लॉक स्क्रीन पर दिखने वाले नोटीफिकेशन्स को एक ही बार में क्लियर भी कर सकेंगे।
फोन बताएगा कहां पार्क की है आपकी कार
कार को पार्क करने के बाद उसे ढूंढना नहीं पड़ेगा क्योंकि कार पार्क करने के बाद फोन से आस-पास की फोटो खींचकर जी.पी.एस. की मदद से इस बात की जानकारी का पता लगाया जा सकेगा।
बैस्ट तस्वीरों की ऑटोमैटिकली शॉर्ट वीडियो बनाएगा फोटोज एप
फोटोज एप में ‘मैमोरीज’ टैब को एड किया गया है जो अपने आप बैस्ट फोटोज को जगहों और समय के मुताबिक इकट्ठा कर शॉर्ट वीडियो का रूप दे देगी। अगर आप मैमोरीज पर क्लिक करेंगे तो यह आपको फोटो गैलरी में ले जाएगा और अपने आप टॉप पर वीडियो क्रिएट कर देगा जिसके साथ म्यूजिक भी होगा।
डिफाल्ट एप्स को कर सकेंगे डिलीट
आईफोन में पहले से कुछ ऐसे एप्स मौजूद होते हैं जिन्हें यूजर्स बहुत कम इस्तेमाल करते हैं जिनमें स्टॉक एप, फाइंड फ्रैंड्स और एप्पल का डिफाल्ट ई-मेल एप शामिल हैं। आई.ओ.एस. 10 में यूजर इन एप्स को डिलीट कर सकेगा। हालांकि यह छोटा-सा बदलाव है लेकिन अच्छा है।
फोटो ढूंढना हुआ और भी आसान
फोटोज में 2 नई एल्बम्स पीपल और प्लेस को ऐड किया गया है। एल्बम को स्कैन करने के बाद आई.ओ.एस. 10 में यूजर मैप में फोटो को ढूंढ सकेगा। फेशियल रेकोग्निशन की मदद से आप अपनी, फ्रैंड्स और फैमिली की फोटोज पीपल एल्बम में ढूंढ सकेंगे। इससे फोटोज ढूंढने में और भी आसानी होगी।