Sunday, July 10, 2016-6:23 PM
जालंधर - अगर आप भी कम बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कम बजट में आपके पास विकल्प बहुत ज्यादा होते हैं ऐसे में इनमें बेहतर फोन का चुनाव आसान नहीं होता। आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप कम बजट में बेहतरीन फोन चुन सकते हैं।
बजट स्मार्टफोन खरीदने के टिप्स -
1. एच.डी डिस्प्ले-
स्मार्टफोन मंहगा हो या सस्ता डिस्प्ले काफी महत्वपूर्ण होती है। महंगे फोन में अक्सर डिसप्ले भी अच्छी मिलती है, लेकिन बजट फोन में भी बेहतर डिस्प्ले मिल सकती है। बजट फोन लेते समय ध्यान में रखें कि फोन की डिस्प्ले कम से कम 720पी एचडी हो (1280×720पिक्सल)। इस डिसप्ले पर आप आसानी से वीडियो, मूवी और इंटरनेट ब्राउजिंग के अलावा गेम्स का आनंद ले सकते हैं।
2. रैम और इंटरनल मेमोरी -
फोन में आप डाटा सेव करके रखते हैं ऐसे में फोन में स्पेस होना जरूरी है। इसके लिए महत्वपूर्ण है कि आप फोन लेते समय उसकी रैम और रोम दोनों पर नजर डालें। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी होना जरूरी है। ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना डाटा फोन में सुरक्षित रख सकें।
3. माइक्रोएसडी कार्ड क्षमता -
फोन में डिस्प्ले, रैम और रोम के अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी महत्वपूर्ण होती है। फोन लेते समय पता करलें कि फोन की एक्सपेंडेबल स्टोरेज कितनी है। अगर आप फोन में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज देख रहे हैं तो उसकी एक्सपेंडेबल स्टोरेज 32जीबी से कम नहीं होनी चाहिए। अब बाजार में कम से कम बजट वाले फोन भी 32जीबी तक के एसडी कार्ड सपोर्ट की सुविधा देते हैं।
4. नया आॅपरेटिंग सिस्टम -
कम बजट का फोन लेना है तो पुराने आॅपरेटिंग सिस्टम वाला फोन कभी न लें। कोशिश करें वह फोन खरीदें जो नए एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो। इसके माध्यम से आपको फोन में आने वाला हर नया अपडेट प्राप्त होगा और आप नए फीचर्स का भी उपयोग कर पाएंगे। फिलहाल एंड्रॉयड का नया आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो है अगर आपको बजट में इस आॅपरेटिंग सिस्टम वाला फोन मिला जाता है तो बहुत ही बेहतर है यदि न मिले तो आप एंडरॉयड लॉलीपॉप आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन भी ले सकते हैं।
5. कैमरा साइज -
फोन का उपयोग आजकल फोटोग्राफी के लिए अधिक किया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि बजट फोन लेते समय आप उसके कैमरे के मेगापिक्सल का जरूर पता कर लें। कम से 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन कम बजट में आसानी से खरीदा जा सकता है। इसके लिए आप आॅनलाइन जाकर फोन चेक करने के अलावा उसके कैमरे का रिव्यू भी पढ़ सकते हैं। इससे आपको बजट फोन में बेहतर कैमरे वाला फोन खरीदने में आसानी होगी।