Monday, May 9, 2016-10:56 AM
यह है भविष्य का स्मार्टफोन!
एक-दूसरे से कर सकेंगे होलोग्राफिक्स वीडियो कान्फ्रैंस
जालंधर : फ्लैक्सिबल फोन जिसकी स्क्रीन को मोड़ा जा सकता है इसे बनाने वाली टीम ने फ्लैक्सिबल डिस्प्ले को और बेहतर बना दिया है जिससे आप होलोग्राफिक दृश्य देख सकेंगे। क्वीन’स यूनिवर्सिटी ह्यूमन मीडिया लैब ने इस नए डिवाइस को होलोफ्लैक्स का नाम दिया है और यह अलग-अलग एंगल से 3D इमेज पेश करता है जिसके लिए यूजर को किसी तरह के ग्लास और हैड ट्रैकिंग डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ती।
होलोफ्लैक्स नया वर्जन
होलोफ्लैक्स रीफ्लैक्स डिवाइस का नया वर्जन है और होलोफ्लैक्स को भी उसी लैब में विकसित किया गया है जिस लैब में रीफ्लैक्स तकनीक को विकसित किया गया था। दोनों डिवाइसिस को बनाने के लिए बैंड सैंसर का प्रयोग किया गया है जो यूजर को डिस्प्ले को मोडऩे में मदद करती है और डिस्प्ले पर दिख रही वस्तुएं इधर-उधर हिलती लगती हैं। उदाहरण के तौर पर जब फोलोफ्लैक्स में एंग्री बर्ड (गेम) को पेश किया गया तो डिवाइस के साथ वह भी इधर-उधर हिल रहा था।
होलोग्राफिक्स वीडियो कॉल:
ह्यूमन मीडिया लैब के डायरैक्टर डा. रोल वेर्टेगल (Dr. Roel Vertegaal) ने कहा कि गहराई से काम करने वाले कैमरे की मदद से यूजर्स एक-दूसरे से होलोग्राफिक्स वीडियो कान्फ्रैंस (कॉल) भी कर सकेंगे। उनके मुताबिक जब डिस्प्ले को बैंड किया जाएगा तो ऐसा लगेगा बात करने वाला सचमुच स्क्रीन के बाहर आने वाला है और यहां तक कि एक-दूसरे को आस-पास देख सकते हैं।
शुरूआती चरणों में है यह तकनीक : होलोफ्लैक्स डिवाइस के लिए 1920 & 1080 पिक्सल वाली फ्लैक्सिबल ऑर्गैनिक लाइट एमिटिंग डायोड (एफ.ओ.एल. ई.डी.) टच स्क्रीन डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है लेकिन फिलहाल होलोफ्लैक्स डिवाइस से 160 & 104 रैजोल्यूशन में ही 3D इमेज बनती है जिसे फोन को घुमाकर किसी भी एंगल से देखा जा सकता है। फिलहाल यह रैजोल्यूशन वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले 2D नॉन रिफ्लैक्शन मोबाइल डिवाइसिस से बेहद कम है लेकिन हमें इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि अभी यह तकनीक शुरूआती चरणों में है और भविष्य में इसे और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा।
2015 फ्लैगशिप फोन वाले फीचर्स
इस डिवाइस में उन्हीं स्पैसिफिकेशन्स का प्रयोग किया गया है जो फीचर्स 2015 फ्लैगशिप फोन एल.जी. जी फ्लैक्स 2 और एच.टी.सी. वन एम9 में देखने को मिले थे। होलोफ्लैक्स में 1.5 गीगाहट्ज क्वालकाम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसैसर, 2 GB रैम और एड्रेनो 430 जीपीयू को पेश किया गया है। इसके अलावा होलोफ्लैक्स डिवाइस एंड्रॉयड 5.1 पर चलता है।
डा. वेर्टेगाल ने 3D प्रिंटिंग के लिए 3D मॉडल एडिट करने और होलोग्राफिक गेम के लिए होलोफ्लैक्स की योग्यता को देखा है। हालांकि एप्पल ने पहले से ही प्रैशर सैंसटिव आईफोन डिस्प्ले के लिए 3D टच के नाम को अपने से जोड़ लिया है लेकिन जिस तरह से यह डिवाइस होलोग्राफिक इमेज को पेश करता है उस हिसाब से इस प्रोटोटाइप डिवाइस के लिए यह नाम (होलोफ्लैक्स) एकदम ठीक है।