Monday, May 9, 2016-10:26 AM
जालंधर : अगर कहा जाए कि गेमिंग के दौरान आप गेम में बढ़िया बढ़िया फोटोज क्लिक कर सकते हो और हाई रेजोल्यूशन शॉट्स खींच सकते हो तो शायद आपको यह थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच हो गया है। जी हां नवीडिया ने दुनिया का पहला इन-गेम 3डी कैमरा मोड पेश किया है।
नवीडिया के Ansel कैमरा मोड से गेम के अंदर ऐसे स्नैपशाॅट्स लिए जा सकते हैं जो आपने पहले कभी नहीं लिए होंगे। अगर रेजोल्यूशन की बात की जाए तो कैमरे से भी ज्यादा क्लियर और अलट्रा क्रिसप फोटोज इससे ली जा सकतीं हैं। सबसे ज्यादा पसंद आने वाला फीचर 360 डिग्री शोट्स है जो आपको जरूर पसंद आएगा। इन फोटोज को आप अपने फोन में भी सेव कर सकते हैं।
Ansel कैमरा मोड कब तक रिलीज होगा इसकी जानकारी तो फिलहाल नहीं है लेकिन बहुत जल्द यह मोड The Division, The Witcher 3 और No Man's Sky गेमों के लिए पेश किया जाएगा।