होंडा ने भारत में लांच किया इस बाइक का स्पेशल एडिशन

  • होंडा ने भारत में लांच किया इस बाइक का स्पेशल एडिशन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 16, 2016-3:37 PM

जालंधर - जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने CB Hornet 160R बाइक का स्पेशल एडिशन भारत में लांच कर दिया है जिसमें कंपनी ने नए रंगों के साथ नए बॉडी ग्राफ़िक्स दिए हैं। इस बाइक के स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत 81,413 रुपए और डुअल डिस्क ब्रेक्स मॉडल की कीमत 85,912 रुपए है। यह बाइक Bajaj Pulsar 150, Yamaha FZ-S V2.0, Suzuki Gixxer को कड़ी टक्कर देगी। ब्लैक थीम के साथ इस बाइक को दो रंगों के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा।
इस बाइक की खासियतें -
इस बाइक में 162.71cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8500rpm पर 15.6bhp की पावर और 6500rpm पर 14.76Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन लगे हैं। डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ इस बाइक में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) फीचर भी मौजूद है।