22 Kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ हौंडा ने लांच की काम्पैक्ट एसयूवी BR-V

  • 22 Kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ हौंडा ने लांच की काम्पैक्ट एसयूवी BR-V
You Are HereGadgets
Friday, May 6, 2016-11:42 AM

जालंधर : जापानी आॅटो कार कम्पनी हौंडा ने भारत में अपनी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी BR-V को लांच किया है जो हुंडई की क्रेटा, रेनो डस्टर, फोर्ड ईको स्पोर्ट और मारूति की ब्रेजा को टक्कर देगी। दो इंजन ऑप्‍शंस में लांच हुई हौंडा BR-V के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.75 लाख रुपए से लेकर 11.99 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) और डीजल वर्जन की कीमत 9.9 लाख रुपए से 12.90 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के बीच है। इस काम्पैक्ट एसयूवी में 7 लोगों के बैठने की जगह है।

पावर
हौंडा BR-V में 1.5 पैट्रोल और डीजल इंजन लगा है। जहां पैट्रोल इंजन 117 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टार्क देता है, वहीं डीजल इंजन 98 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का अधिकतम टार्क पैदा करता है। BR-V मैनुअल और आॅटोमैटिक दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है। 6 स्पीड गियर बाक्स के अलावा आॅटोमैटिक वैरिएंट केवल पैट्रोल इंजन आॅप्शन में ही उपलब्ध है।

माइलेज
पैट्रोल वैरिएंट - 15.4 कि.मी. प्रति लीटर (मैनुअल)
पैट्रोल वैरिएंट - 16 कि.मी. प्रति लीटर (आॅटोमैटिक)
डीजल वैरिएंट - 21.9 कि.मी प्रति लीटर


Latest News