22 लीटर स्टोरेज के साथ होंडा ने पेश किया नया बाइक (तस्वीरें)

  • 22 लीटर स्टोरेज के साथ होंडा ने पेश किया नया बाइक (तस्वीरें)
You Are HereGadgets
Monday, June 6, 2016-6:11 PM

जालंधर - जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा ने टोक्यो मोटर शो में अपनी NC700X बाइक के 2016 मॉडल को पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसके डिजाइन को बाकी बाइक्स से अलग बनाया गया है, जो दिखने में काफी प्रभावशाली लग रहा है।
इंजन -
इस बाइक में 670cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, साथ ही इसमें ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन और तीन डिफरेंट स्पोर्ट-मोड सेटिंग्स भी मौजूद है। 

इस बाइक में लार्ज विंडस्क्रीन, नई एग्जॉस्ट मफलर और LED टेल लाइट्स दी गई है। खास फीचर की बात की जाए तो इसके 14 लीटर फ्यूल टेंक के साथ 22-लीटर का स्टोरेज एरिया भी मौजूद है जिसमें आप हेलमेट आदि को आसानी से रख सकते हैं। 


Latest News