जालंधर : डैनिश कम्पनी लुमिगोन (Lumigon) ने स्मार्टफोन लांच किया है और यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें नाइट विजन कैमरा लगा है। लुमिगोन टी3 नामक इस स्मार्टफोन में एक और खास बात यह है कि इसको मरीन ग्रेड 316 स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। इसी वजह से लुमिगोन टी3 मार्कीट में मिलने वाले सबसे टफ स्मार्टफोन्स में से एक है। लुनिगोन टी3 सिर्फ टफ स्मार्टफोन ही नहीं है बल्कि यह वाटर और डस्ट रैसिस्टैंट सुविधा से भी लैस है। फिलहाल इसे अमरीका में लांच किया गया है और यह स्मार्टफोन भारत में कब लांच होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कीमतः 740 डॉलर (लगभग 49,500 रुपए)
नाइट विजन कैमरा
इस स्मार्टफोन में साधारण कैमरे के अलावा 4 मैगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा लगा है जिसके साथ ड्यूल इंफ्रारैड फ्लैश दी गई है और इसी की मदद से यूजर रात के समय में भी साफ तस्वीरें खींच सकता है।
लुमिगोन टी3 स्मार्टफोन के खास फीचर्स
सिमः ड्यूल सिम कार्ड और 4जी सपोर्ट
डिस्प्लेः 4.8 इंच एच.डी. (720&1280 पिक्सल रैजोल्यूशन) सेड डिस्प्ले
प्रोसैसरः ऑक्टा-कोर (2.2त्र॥5) चिपसैट
रैमः 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज
प्राइमरीः डुअल टोल एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 13
कैमराः मैगापिक्सल रियर कैमरा, फेस डिटैक्शन ऑटो फोकस, 120 फ्रेम्स प्रति सैकेंड स्लो मोशन वीडियो और 4K रिकार्डिंग जैसे फीचर्स
सैकेंडरीः एल.ई.डी. फ्लैश के साथ 5 मैगापिक्सल
कैमराः फ्रंट फेसिंग कैमरा
ऑप्रेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड
अन्यः ब्लूटुथ वी 4.1, वाई-फाई, एन.एफ.सी.,
फीचर्सः आई.आर. ब्लास्टर, माइक्रो-यू.एस.बी. और फिंगरप्रिं सैंसर
बैटरीः बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं लेकिन वायरलैस चाॄजग सपोर्ट मिलेगा।
रंगः काले, सफेद और संतरी रंगों के अलावा 24 कैरेट गोल्ड एडिशन में भी उपलब्ध