होवरबोर्ड ने जलाकर राख कर दिया घर!

  • होवरबोर्ड ने जलाकर राख कर दिया घर!
You Are HereGadgets
Tuesday, January 5, 2016-9:15 PM

जालंधर : पिछले महीने होवरबोर्ड (सेल्फ ड्राइविंग स्कूटर) के बारे में सुरक्षा से जुड़ी बहुत सी खबरे सामने आई हैं जिसमें होवरबोर्ड में आग लगने के कारण से इसे खतरनाक बताया गया। इसके अलावा एक विदेशी एयरलाइन्स ने तो होवरबोर्ड के विमान में लेकर जाने पर रोक भी लगा दी थी। अब होवरबोर्ड से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जिसे इस डिवाइस के कारण आस्ट्रेलियन परिवार का घर क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार का घर जल कर राख हो गया जिसका कारण था होवरबोर्ड के चार्जिंग के वक्त आग पकड़ लेना। रिपोर्ट के मुताबिक जब होवरबोर्ड में आग लगी तो मेलबोर्न की रहने वाली यूवा लड़की ने इसे दिवार के साथ लगे प्लग पर चार्ज लगाया था। स्मोक अलार्म बजने पर परिवार वाले बचकर निकर गए लेकिन घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों सेल्फ बैलेंसिंग होवरबोर्ड लगभग 200 आस्ट्रेलियन डाॅलर के कारण वहां पर बहुत लोकप्रिय हो गया है। लेकिन यह सड़क, फुटपाथ पर यातायात और सुरक्षा मुद्दों के कारण खतरा बना हुआ है तथा खराब चार्जिंग डिजाइन के कारण आग पकड़ रहा है।


Latest News