आज लांच होगा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप

  • आज लांच होगा दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप
You Are HereGadgets
Tuesday, June 21, 2016-5:21 PM
जालंधरः ग्लोबल प्रिंटिंग और पर्सनल कम्प्यूटर की मुख्य कम्पनी HP आज भारत में Spectre के नाम से एक ऐसे लैपटॉप की पेशकश करने जा रही है जो अबतक का सबसे पतला लैपटॉप होगा।
 
HP Spectre लैपटॉप के फीचर्स की बात की जाए तो इसकी मोटाई 10.4 मिली मीटर की है जिसका खुलासा HP ने साल की शुरुआता में किया था। HP ने 13 इंच के डिस्प्ले वाले लैपटॉप के रेंज में HP Spectre को 13.3 इंच के डिस्प्ले के साथ उतार कर नया बेंचमार्क सेट किया है। 13.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ HP Spectre में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
 
HP Spectre के बॉडी के किनारों को बनाने में एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसका बॉटम एरिया कार्बन फाइबर से बना है। इसके अलावा इस लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट्स भी लगे हुए है। HP Spectre के बेसिक मॉडल की कीमत भारत में लगभग 78,282 रुपए होने की संभावना है।
 

Latest News