Datsun देगी अपनी Go कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन

  • Datsun देगी अपनी Go कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 21, 2016-4:59 PM

जालंधर - निसान की कंपनी Datsun अपनी बजट श्रेणी की Go कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन देने जा रही है, जो हाल ही में रीनॉल्ट की Kwid में दिया गया है। फिलहाल इस कार में 1.2 लीटर का तीन-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 PS पावर जनरेट करता है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस इंजन में एक्सपेंसिव इम्पोर्टेड कंपोनेंट्स लगाए गए हैं जिससे यह 800 kg की कार अॉन रोड प्राइस तक पहुंचती-पहुंचती महंगी हो जाती हैं। इसलिए कंपनी इस कदम को उठाकर कार को सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवाना चाहती है। 

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक Datsun इस कार में नए 1.0 लीटर इंजन को यूज करेगी जिसमें 99 प्रतिशत कंपोनेंट्स भारत में बनाए गए लगे होंगे। इस इंजन से यह कार 65 PS की पावर जनरेट करेगी।  


Latest News