Tuesday, June 21, 2016-4:27 PM
जालंधर: अगर आप एप्पल पे के यूजर हो तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। इस साल की शुरुआत में बैंक आफ अमरीका (बी. ओ. ए.) की तरफ से कार्डलेस ATM की शुरुआत की गई थी और जानकारी के मुताबिक एप्पल पे का प्रयोग करने वाले बी. ओ. ए. के ATM से अपने फोन की मदद के साथ ही पैसे निकलवा सकेंगे। जी हां, इन कारडलैस्स ATM में कार्ड स्लाट के साथ एन. एफ. सी. लोगो लगा होता है। एप्पल पे का प्रयोग करन वाले को अपने फोन को उस लोगो के साथ टेप करना होगा, फिर सुरक्षित पिन कोड एंटर कर आप ट्रांसक्शन को पूरा कर सकते हो।
जिक्रयोग्य है कि यह आप्शन अभी सभी कार्डलैस ATM के लिए मौजूद नहीं है। इसके साथ-साथ अगर आप सिर्फ़ बी. ओ. ए. कार्ड के उपभोक्ता हो तब ही आप इस सर्विस का प्रयोग कर पाएंगे।