Tuesday, June 21, 2016-3:51 PM
जालंधर - अमरीकी ब्लूटूथ स्पीकर बनाने वाली कंपनी अल्टीमेट इयर ने आज नए UE BOOM 2 स्पीकर लांच किए हैं जो सीरी और गूगल नाउ को सपोर्ट करते हैं। इससे यूजर वॉयस इनपुट फीचर के जरिए आवाज देकर अपने पसंदीदा गानों को प्ले कर सुन सकते हैं।
इसके लांच के मौके पर अल्टीमेट इयर के जनरल मैनेजर Charlotte Johs ने कहा कि संगीत प्रेमीयों को यह काफी पसंद आएगा और साथ ही कहा गया कि इसे आप पानी में या पूल में बिना किसी बात की चिंता किए चला सकते हैं, क्योंकि इन पर पानी पड़ने पर यह खराब नहीं होते।
यह स्पीकर्स वाटरप्रूफ (IPX7) होने के साथ-साथ 360- डिग्री साउंड आउटपुट देतें हैं। इन UE BOOM 2 स्पीकर्स की कीमत 15,995 रुपए है। लांच के मौके पर कंपनी ने इसकी iOS और एंड्रॉयड एप को भी पेश किया है जिससे इसे चलाना और भी आसान हो जाएगा।