11 जुलाई से होगी उपलब्ध होगी Huawei की 2 इन 1 MateBook

  • 11 जुलाई से होगी उपलब्ध होगी Huawei की 2 इन 1 MateBook
You Are HereGadgets
Tuesday, June 21, 2016-3:26 PM

जालंधर: इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Huawei की तरफ से मेटबुक 2 इन 1 केबारे अनाउंस किया गया था। कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है कि 11 जुलाई से यह मेटबुक अमरीका में बिक्री के लिए मौजूद किया जाएगा। मेटबुक में 12 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इस की मोटाई सिर्फ़ 6.9 एम. एम. है। इस के फैनलैस्स डिजाइन में इंटेल 6th जनरेशन कोर एम प्रोसेसर दिया गया है।

इस के अलग-अलग वेरिएंटस की कीमत इस प्रकार होगी:

कोर ऐम 3, 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाली मेटबुक की कीमत 699 डॉलर

कोर एम 5, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज मेटबुक की कीमत 1,199 डालर होगी।

कीबोर्ड (129 डॉलर), स्टाइलस (59 डॉलर) और डाक (89 डॉलर) के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 


Latest News