2,000 रुपए सस्ता हुआ HTC का यह स्मार्टफोन

  • 2,000 रुपए सस्ता हुआ HTC का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, June 30, 2016-3:49 PM

जालंधरः बढ़िया डिजाइन और अच्छी परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने अपने डिजायर 626 डुयल सिम हैंडसेट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती का ऐलान किया है। कटौती के बाद एचटीसी डिजायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन अब 11,990 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी।

 

गौर करने वाली बात है कि एचटीसी डिज़ायर 626 डुअल सिम की कीमत में यह दूसरी कटौती है। इससे पहले हैंडसेट को 1,000 रुपए सस्ता किया गया था। दरअसल, इस स्मार्टफोन भारत में इस साल 5 फरवरी को 14,990 रुपए में लांच किया गया और पहली कटौती का ऐलान 9 फरवरी को कर दिया गया। उस वक्त डिज़ायर 626 डुयल सिम की कीमत 13,990 रुपये निर्धारित की गई थी। अब यह फोन 11,990 रुपए में मिलेगा।

 

 HTC डिजायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का HD(720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। HTC डिजायर 626 डुअल सिम में एंड्रॉयड के किस वर्ज़न का इस्तेमाल किया गया है, इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है। हम इसमें कम से कम एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप वर्ज़न होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके ऊपर कंपनी के सेंस यूआई का भी इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर है और साथ में 2 GB का रैम भी। इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 GB तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

 

Latest News