मात्र 1700 में खरीदें HTC का यह बेहतरीन स्मार्टफोन

  • मात्र 1700 में खरीदें HTC का यह बेहतरीन स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, May 8, 2016-3:23 PM

जालंधरः बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन के फोन बनाने वाली कंपनी HTC ने HTC One M9 प्राइम कैमरा एडिशन को लांच कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक One M9 प्राइम कैमरा एडिशन की कीमत 22.70 यूरो (करीब 1,700 रुपये) प्रति महीने पर कॉन्ट्रेक्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। जिसकी अवधि 24 महीने होगी। मेटल बॉडी से बना HTC का यह फोन सिंगल-टोल गनमेंटल ग्रे और गोल्ड कलर में मिलेगा।

HTC One M9 प्राइम कैमरा एडिशन काफी हद तक 2015 में आए एचटीसी वन M9 की तरह दिखता है। इस फोन में 5 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉलूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. वहीं इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो HTC ने इस फ्लैगशिप फोन में 2.2GHz MediaTek Helio X10 का octa-core प्रोसेसर दिया है।

कंपनी ने मल्टिटास्किंग के लिए 2 GB की रैम भी दी है। इस स्मार्टफोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएडी कार्ड के सहारे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है HTC One M9 Prime Camera Edition में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 13 MP का रियर कैमरा और 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट लगा है।

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में 2840 mah की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का वजन 159 ग्राम का है और इसकी बॉडी मेटल की बनी हुई है।कनेक्टिविटी की बात करें तो HTC One M9 प्राइम कैमरा एडिशन में एनएफसी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/ईडीजीई, 3G और 4G एलटीई आदि फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, मैग्नेटिक और सेंसर जैसे फीचर भी मौजूद हैं।


Latest News