Sunday, May 8, 2016-4:03 PM
जालंधर: जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी ऑडी मर्इ के मध्य में आयरलैंड में दुनिया की सबसे पाॅवरफुल एसयूवी एसक्यू7 टीडीआर्इ को लांच करने जा रही है जो पॉवर और परफॉरमेंस के मामले में सभी कंपनियों की कारों को पीछे छोड़ देगी।
आइए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में -
इंजन -
इस एसयूवी में 435 hp और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 48 वोल्ट के पॉवरफुल इलैक्ट्रिक पॉवर कंप्रेसर के साथ इंजन मौजूद है जिसकी वजह से यह एसयूवी केवल 4.8 सेकंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसके कारण ही इस कर को अब तक की सबसे पॉवरफुल एसयूवी बताया जा रहा है।
नए फीचर -
एसक्यू7 टीडीआर्इ इलैक्ट्रोमैकेनिकल एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन तकनीक से लैस है जिसके कारण यह घुमावदार रोड पर फिसलती नहीं है। इस वजह से घुमावों पर भी जल्दी घूम जाती है और बहुत ही कम समय में एक्सलेरेट हो जाती है।
माइलेज -
यह एसयूवी 100 किलोमीटर का रास्ता महज 7.2 लीटर डीजल के साथ पूरा करेगी।
इंटीरियर स्पेस -
एसयूवी सेगमेंट की कारों में आॅडी की यह कार सबसे ज्यादा इंटीरियर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगी। इसमें 5 या 7 सीट्स चुनने का आॅप्शन भी मौजूद होगा।
वजन -
सिस्टमेटिक लाइटवेट कंस्ट्रक्शन कॉन्सेप्ट पर बनी इस कार का वजन महज़ 2,270 किलोग्राम है।
कीमत -
आॅडी एसक्यू7 टीडीआर्इ की कीमत 1 करोड़ 19 लाख रखी गई है।
अन्य फीचर्स -
इसमें एलर्इडी लाइट्स, ऑडी कनेक्ट, ऑडी एमएमआर्इ नेविगेशन प्लस, वर्चुअल काकपिट और 85 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आदि पॉवरफुल फीचर्स मौजूद होंगे।