VR headset लेंगे आपके लैप्टॉप की जगह (वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, May 8, 2016-4:39 PM

जालंधर: धीरे धीरे ही सही परन्तु वर्चुअल रिएलिटी टेक इंडस्ट्री में एक बुहत बड़ा हिस्सा बनती जा रही है। हालाँकि यह अभी अपनी डिवल्पिंग स्टेज पर है क्योंकि कई डिवैल्पर्स अभी भी इस को पूरी तरह युटिलाइज करने के बारे में सोच रहे हैं और एप्स के साथ-साथ हार्डवेयर पर ध्यान दे रहे हैं और हो सकता है कि हमारे रोज़मर्रा के काम आने वाले गेजेट्स की जगह VR  ले लेंगे। 

एरिक फिनमैन ने भी इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडीगोगो में एक नया प्राजैक्ट शुरू किया है और प्राजैक्ट के अंतर्गत जो प्राडक्ट उनकी तरफ से पेश किया गया है, वह है एक वी. आर. हैडसैट। 

एरिक का कहना है कि यह वी. आर. आपके लैप्टॉप की जगह ले लेगा। वी. आर. हैड सैट का नाम एरिक की तरफ से 'मार्बल' रखा गया है। एरिक ने कहा कि यह वी. आर. हैडसैट पहला कंप्यूटर और ओ. एस. को ध्यान में रख कर बनाया गया वी. आर. हैड सैट है। यह वी. आर. एंड्रायड 5.0 पर चलता है और ज़्यादातर काम जैसे मेल चैक करना और चैटिंग को डी इनवायरमैंट में पेश करता है। सबसे बड़ी बात यह कि इस वी. आर. हैडसैट के साथ आप ब्लूटूथ माउस और कीबोर्ड को भी अटेच कर अपना काम आसान कर सकते हो।


Latest News