वीडियो चैट करने में मदद करेगी यह डिवाइस

  • वीडियो चैट करने में मदद करेगी यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Sunday, May 8, 2016-5:51 PM

जालंधर: आज की कामकाजी जिंदगी में दूर होने पर भी लोग वीडियो चैट की मदद से एक दूसरे के साथ बात कर अपने विचारों को साझा कर लेते हैं। ऐसे में अगर कमरे में रोशनी की कमी हो तो वीडिओ चैट की क्लेरिटी खराब हो जाती है। इस बात पर ध्यान देते हुए हाल ही में Henry Geddes नाम के एक फोटोग्राफर ने Chatlight नाम की डिवाइस विकसित की है जो रात में या कमरे में कम रोशनी होने पर क्लेरिटी के साथ वीडियो कॉल करने में मदद करेगी।

इस लाइट को आप अपने स्मार्टफोन, लेपटॉप और टेबलेट के साथ आसानी से अटैच कर सकते हैं। इस डिवाइस में फ्लैशलाइट के साथ हरे रंग का LED वल्ब दिया गया है जो इसके ओन होने या चार्ज होने का संकेत देगा, साथ ही इमें बैटरी मौजूद है जो एक बार चार्ज होकर 90 मिनट तक का बैकअप देगी। यह डिवाइस आपके चहरे पर सॉफ्ट लाइट फ्लैश करेगी जिसे आपके स्मार्टफोन का कैमरा फोकस कर लेगा और आप आसानी से अॉनलाइन बात कर सकेंगे। इस डिवाइस को कुछ ही समय में तकरीबन 29.95$ (1,994 रुपए कीमत) में अॉनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News