टेस्ला ने टेस्ट के दौरान शो की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार

  • टेस्ला ने टेस्ट के दौरान शो की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार
You Are HereGadgets
Sunday, May 8, 2016-5:51 PM

जालंधर: अमरीकी ऑटोमोटिव और एनर्जी स्टोरेज कंपनी टेस्ला ने अपनी मॉडल X कार को शो करते हुए उस पर रोड टेस्ट किया जिसमें वह कामयाब रही। यह टेस्ट लॉस एंजिलस (Los Angeles) से लेकर संता बारबरा (Santa Barbara) तक किया गया और इस टेस्ट के दौरान गाड़ी ने बेहतरीन परफॉरमेंस दी।

इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें डबल-हिंगड़ फाल्कन-विंग तकनीक से बनाए गए दरवाजे दिए हैं जिनको खुलने के लिए एक फुट से भी कम की क्लीयरेंस चाहिए होगी, साथ ही इन दरवाजो को किसी चीज से टकराने से बचाने के लिए इनमें सेंसर्स लगाए गए हैं। 
इंटीरियर:
इस 7 सीटर एसयूवी के नेविगेशन, म्यूजिक और केबिन कंट्रोल को 17-इंच के डैशबोर्ड पर लगे टच स्क्रीन के माध्यम से ऑपरेट किया जाता है।
मोटर:
इस एसयूवी में 259एचपी की मोटर लगाई गई है जिसके साथ यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकंड्स में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 250 किमी/घंटा है। कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर यह गाड़ी 413 किमी तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है।
कीमत:
टेस्ला मॉडल एक्स की कीमत कम से कम 1,32,000 डॉलर (लगभग 90 लाख रुपए) होगी। हालांकि मॉडल एक्स की वास्तविक कीमत की घोषणा नहीं की गई है।
वॉरंटी:
इस गाड़ी की बैटरी लाइफ और ड्राइव यूनिट पर 8 साल की वॉरंटी दी जाएगी।


Latest News