Tuesday, July 5, 2016-11:25 AM
जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने पिछले महीने ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 5C फ्लिपकार्ट पर लांच किया था। ऑनर 5C को खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि यह स्मार्टफोन अब फ्लैश सेल में उपलब्ध है और इसे बिना रजिस्ट्रेशन के खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 10,999 रुए रखी है।
फ्लिपकार्ट हॉनर 5सी खरीदने पर पुराने डिवाइस के बदले 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। जिसका मतलब है कि यूज़र हॉनर 5सी को 999 रुपए के न्यूनतम दाम पर खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर, बदले में दिए जाने वाले पुराने स्मार्टफोन की स्थिति पर निर्भर करता है।
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पुराना स्मार्टफोन फंक्शनल होने के साथ-साथ उसका डिस्प्ले भी एकदम ठीक होना चाहिेए। इसके अलावा फोन का वैध ईएमईआई नंबर भी पता होना चाहिेए।